उत्तराखण्ड

26 दिसंबर से होगा मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का आगाज

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में इस बार विंटरलाइन कार्निवाल का आयोजन खास रहेगा। इसमें उत्तराखंड के लोक कलाकार प्रस्तुति तो देंगे ही, साथ ही बालीवुड कलाकार भी अपना जादू बिखेरेंगे। उत्तराखंड की संस्कृति पर आधारित फैशन शो आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेगा। इस बार कार्निवाल में डे एंड नाइट कार्यक्रम भी होंगे। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसका उद्घाटन करेंगे।

उप जिलाधिकारी मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल 26 से 30 दिसंबर तक चलेगा। कार्निवाल में कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत और कलाकार प्रस्तुति देंगे। कार्निवाल में पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, नरेंद्र सिंह नेगी, मीना राणा, रेशमा शाह सहित कई कलाकार प्रस्तुति देंगे। साथ ही मशहूर गायिका शिकायना मुखिया भी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगी।

ये होंगे प्रमुख कार्यक्रम

  • 26 दिसंबर : सर्वे ग्राउंड लंढौर से दोपहर एक बजे शोभायात्रा शुरू होकर चार बजे लाइब्रेरी चौक पर संपन्न होगी।
  • 27 दिसंबर : अभिनेता टाम आल्टर की स्मृति में हाफ मैराथन का आयोजन गांधी चौक से सुबह सात बजे।
  • 27, 28 व 29 दिसंबर : मसूरी पब्लिक स्कूल मैदान में पुरुष व महिला वर्ग में ओपन कबड्डी प्रतियोगिता होगी।
  • 28 व 29 दिसंबर : लाइब्रेरी बाजार स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर हाल में कैरम प्रतियोगिता आयोजित होगी।

ये रहेंगे आकर्षण का केंद्र

  • पर्यटकों के लिए नेचर वाक,
  • बर्ड वाचिंग,
  • स्केटिंग,
  • जूडो कराटे,
  • बच्चों के लिए गेम्स,
  • फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता,
  • 200 साल पुराने मसूरी के इतिहास की फोटो प्रदर्शनी,
  • नुक्कड़-नाटक,

टाउन हाल में होंगे रात्रि कार्यक्रम

रात्रि के कार्यक्रम मसूरी के नवनिर्मित टाउन हाल में होंगे। इसमें पद्मश्री बसंती बिष्ट की जागर प्रस्तुति, लोक नाटक वीरभड़ माधो सिंह भंडारी का मंचन, उत्तराखंडी रामछौल नाइट, कव्वाली नाइट और मैजिक शो आयोजन होगा। हास्य एवं व्यंग्य पर भी कार्यक्रम होंगे। प्रीतम भरतवाण और नरेंद्र सिंह नेगी लोक गीतों की प्रस्तुति देंगे।

पर्यटक पहाड़ी व्यंजनों का चखेंगे स्वाद

28 से 30 दिसंबर तक मालरोड पर पर्यटक फूड फेस्टिवल में पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। 29 दिसंबर को चर्चित शेफ इसमें प्रतिभाग करेंगे। इस बार आइटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान मसूरी के मुख्य चौक पर बैंड और देशभक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

उप जिलाधिकारी मसूरी ने बताया कि विंटरलाइन कार्निवाल को लेकर सभी तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं। जार्ज एवरेस्ट में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है, जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button