उत्तर प्रदेशउत्तराखण्ड

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर को दिया गया डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सिलेंस अवॉर्ड

डॉ. अभिनव कपूर को ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रदान किया गया है।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर को नोएडा में “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सिलेंस अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।

शनिवार 7 सितंबर को नोएडा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान महाऋषि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया (पीएएआई) द्वारा शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर को “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक्सिलेंस अवॉर्ड 2023-24″ से सम्मानित किया गया।

उन्हें ये सम्मान महाऋषि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नोएडा के वॉइस चांसलर डॉ. भानु प्रताप सिंह और पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर्स एसोसिएशन इंडिया (पीएएआई) के संस्थापक/चेयरमैन डॉ. हर्षवर्धन सिंह के द्वारा प्रदान किया गया।

डॉ. अभिनव कपूर को ये सम्मान शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रदान किया गया है। बता दें कि जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर बीते काफी वर्षों से समाजसेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रहकर कार्य कर रहे हैं। साथ ही वे निर्धन एवं जरूरतमंद बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा मुहैया करवाने की दिशा में भी प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button