राष्ट्रीय

गडकरी बोले- ‘जो करेगा जाति की बात, उसको कस के मारूंगा लात’

नितिन गडकरी ने गोवा में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो करेगा जात की बात उसको कस के मारूंगा लात। मैं जात पात मानता नहीं हूं। इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता।

पणजी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोवा में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जातिवाद और छुआछूत पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि ‘जो करेगा जाति की बात, उसको कस के मारूंगा लात’। गोवा के तलेगांवो में बीजेपी गोवा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र में जातिवाद का काफी झगड़ा है। गडकरी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जाति से बड़ा नहीं है, गुणो से बड़ा है। इस समाज में छुआछूत, अस्पृश्यता, जातिवाद समाप्त होना चाहिए।

गडकरी ने दिया अपने संसदीय क्षेत्र का उदाहरण

गडकरी ने कहा कि उनके मतदार संघ में 22 लाख मतदाता है। गोवा की जनसंख्या से दोगुने 40% मुस्लिम और दलित हैं। कांग्रेस की जीत वाला मतदार संघ है। इस क्षेत्र के आगे के पांच और पीछे के पांच में से अकेले चुन के आये हैं ,लेकिन उन्होंने लोगों को कहा है कि वो जाति-पात मानते नहीं हैं।

नितिन गडकरी ने मुसलमानों से कही थी ये बात

नितिन गडकरी ने कहा कि जो करेगा जात की बात उसको कस के मारूंगा लात। मैं जात पात मानता नहीं हूं। इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता। एक बार मुसलमान के कार्यक्रम में गया। दस हजार मुसलमान वहां पर थे। इस बार मुस्लिम वोट मुझे  ज्यादा मिले हैं। पिछली बार कम मिले थे, किसी कारणवश उन्होंने मुझे वोट नहीं दिया था।

नितिन गडकरी ने की आडवाणी की तारीफ

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने उनसे कहा कि मत देने से पहले याद रखना, मैं पूरे चड्डी वाला हूं। आरएसएस वाला हूं। बाद में पछताओगे, पछताने से पहले पहले सोच लेना। वोट देना है तो दो नहीं देना तो मत दो। जो मत नही देगा उसका भी काम करूंगा। जो नहीं देगा, उसका भी काम करूंगा। हमारी पार्टी में जो संस्कार हैं, कोई शॉर्टकट नहीं है। आडवाणी जी ने कहा था पार्टी इज विथ डिफरेंस।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button