उत्तराखण्ड

अब घर बैठे आसानी से लें उत्तराखंडी फिल्मों का मज़ा प्रदेश के पहले ओटीटी ‘मेट्रोफ्लिक्स’ पर

मेट्रोफ्लिक्स पर दर्शक राइफल गंज, उफ्फ ये मौहब्बत, अदा, धारा 302, अंजवाल, हेलो यूके, फ्यूंली, कुछ दोस्ती कुछ दुश्मनी, जानवर, आकर्षण व बॉक्सर समेत 150 से अधिक फिल्मों एवं वेबसीरीज का भरपूर आनंद ले सकते हैं।

देहरादून। इंटरनेट के इस युग में आज लगभग सभी चीजे ऑनलाइन हो चुकी हैं। कोरोना काल के दौरान दुनियाभर के लोगों ने इंटरनेट की ताकत को देखा और इसका भरपूर इस्तेमाल किया। आज इंटरनेट प्रत्येक आम आदमी की पहुंच में हैं। वहीं इन दिनों इंटरनेट पर सोशल मीडिया के साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इन प्लेटफॉर्म पर दर्शक आसानी से घर बैठे अपनी पसंदीदा फिल्में एवं अन्य प्रोग्राम देख सकते हैं। आज दुनियाभर में कईं ओटीटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं और इन सभी प्लेटफॉर्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं।

वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म की इस प्रतिस्पर्धा में अब उत्तराखंड का अपना पहला ओटीटी भी मैदान में उतर चुका है। मेट्रोफ्लिक्स नामक ओटीटी प्लेटाफॉर्म दर्शकों के बीच तेजी से अपनी जगह बना रहा है। ओटीटी की दुनिया में तेजी से उभरते हुए मेट्रोफ्लिक्स को उत्तराखंड में ही तैयार किया गया है, ये उत्तराखंड से प्रसारित पहला ओटीटी प्लेटाफॉर्म है। मेट्रोफ्लिक्स की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता को देख जल्द ही इसके ओटीटी की रेस में दूसरे या तीसरे नंबर आने की संभावना जताई जा रही है।

 

मेट्रोफ्लिक्स पर दर्शकों के लिए उद्घाटन छूट पहले 6 महीने फ्री रखी गई है। ये देश का पहला ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जिसमें उत्तराखंड की आंचलिक फिल्मों को विशेषतौर पर जगह दी गई है। वहीं देश के किसी अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उत्तराखंड की फिल्मों को आज तक महत्व नहीं दिया गया है।

मेट्रोफ्लिक्स पर दर्शक राइफल गंज, उफ्फ ये मौहब्बत, अदा, धारा 302, अंजवाल, हेलो यूके, फ्यूंली, कुछ दोस्ती कुछ दुश्मनी, जानवर, आकर्षण व बॉक्सर समेत 150 से अधिक फिल्मों एवं वेबसीरीज का भरपूर आनंद ले सकते हैं। यही नहीं मेट्रोफ्लिक्स पर दर्शक शेमारू टीवी, शेमारू उमंग, डीडी इंडिया, आजतक एवं डीडी न्यूज समेत अन्य कई चैनलों को भी आसानी से देख सकते हैं।

मेट्रोफ्लिक्स ओटीटी प्लेटफॉर्म इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में खूब धूम मचा रहा है और दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रियता बटोर रहा है। ओटीटी प्लेटाफॉर्म मेट्रोफ्लिक्स पर फिल्मे देखने के लिए https://metroflix.net/ अपना अकाउंट बनाए, फिर सब्सक्रिप्शन प्लान पर जाकर सबसक्राइब करें और घर बैठे अपनी पसंदीदा फिल्मों एवं कार्यक्रमों का मजा लें। मेट्रोफ्लिक्स गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है, जिसे आप आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button