उत्तराखण्ड

देहरादून में बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे मशहूर क्रिकेटर रिंकू सिंह, IPL में बटोरी थी सुर्खियां

देहरादून। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह शुक्रवार को दून में अपने बल्ले का जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे। रिंकू सिंह दून में चल रही 39वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट में मैच खेलने के लिए आए हैं। वह उत्तरप्रदेश की टीम के लिए खेलेंगे।

नौ जून की सुबह नौ बजे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में यूपी और दिल्ली की टीम के बीच मुकाबला होगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि रिंकू देर शाम दून पहुंच गए हैं। मैच के बाद वह खिलाड़ियों को क्रिकेट के महत्वपूर्ण टिप्स भी देंगे। रिंकू उत्तरप्रदेश की रणजी टीम के अहम बल्लेबाज हैं।

पांच छक्के दागने के बाद चर्चाओं में आए थे रिंकू

इस साल आईपीएल के 2023 सत्र का गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला गया मुकाबला रोमांचक रहा था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 204 रन बनाए थे। जवाब में कोलकाता ने आखिरी गेंद पर रिंकू सिंह के छक्का के दम पर तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में रिंकू सिंह ने ओवर की आखिरी पांच गेंदों में पांच छक्के उड़ाए थे। इसके बाद ही रिंकू चर्चाओं में आए और उन्हें सिक्सर किंग और बेहतरीन फिनिशर का नाम दिया गया।

धोनी भी दून में खेल चुके हैं गोल्ड कप

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत कई जाने-माने खिलाड़ी भी दून में गोल्ड कप खेल चुके हैं। सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि इन खिलाड़ियों के दून आने से क्रिकेट जगत में भविष्य तलाश रहे युवाओं को प्रोत्साहन मिलता है। आने वाले दिनों में भी अन्य खिलाड़ियों के आने की भी सूचना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button